राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan General Knowledge Question )


Rajasthan General Knowledge Question & Answer

Rajasthan General Knowledge

1-  राजस्थान मे जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाते हैं ?
(a)गुर्जर
(b) नाथपंथी
(c) विश्नोई
(d)जाट
   
2- राजस्थान मे दादु मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते थे ?
(a) साधना करना
(b) गुरु द्वारा मार्गदर्शन
(c) सन्यास ग्रहण कर लेना
(d)जागरण
     
3- राजस्थान मे मुण्डीयार की ख्याति में किसका वर्णन हैं ?
(a) आमेर के कछवाहा शासकों का
(b) मारवाड़ के राठौड़ शासकों का
(c) मेवाड़ के सिसोदिया शासकों का
(d) कोटा के हाड़ा शासकों का
   
4- निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) रामचरण
(b) दादू
(c) कबीर
(d)जाम्भोजी
    
5- निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं ?
(a) रामचरण
(b) दादू
(c) कबीर
(d)जाम्भोजी
 
6- जोधपुर( राजस्थान ) राजपरिवार की कुलदेवी हैं ?
(a) बाणमाता
(b) नागणेचीजी ( चामुण्डा देवी )
(c) अन्नपूर्णा देवी
(d) करणीमाता
     
7- राजस्थान मे तेरहपंथी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) बल्लभाचार्य
(b) रामानन्द
(c) भीकमजी ओसवाल
(d) दादूदयाल
   
8- दादू्पंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं ?
(a) कांकरोली
(b) नरायना
(c) किशनगढ़
(d) नाथद्वारा
   
9- राजस्थान के "अग्नि नृत्य" का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से हैं ?
(a) सन्त जाम्भोजी से
(b) जसनाथी सम्प्रदाय से
(c) बल्लभ सम्प्रदाय से
(d) गौड़ सम्प्रदाय से
 
10- संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की हैं ?
(a) निरंजनी
(b)विश्नोई
(c) जसनाथी
(d)जाट

11- राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के अनुयायी कितने नियमों का पालन करते हैं ?

(a)87
(b)56
(c)43
(d)36
     
12- आर्य समाज की स्थापना किसने की थी ?
(a) स्वामी विरजानन्द जी महाराज ने
(b) स्वामी विवेकानंद जी ने
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
(d) उपरोक्त सभी
       
13- आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी ?
(a) सन 1870 में
(b)सन 1860 में
(c) सन 1875 में
(d) सन 1871 में
       
14- "वेदो की ओर लौटो" यह नारा किसका हैं ?
(a) शंकराचार्य का
(b) दयानन्द का
(c) लाओत्से का
(d) विवेकानन्द का
     
15- "सत्य सब विद्याओ का मूल हैं" यह कथन किसका हैं ?
(a) सिक्ख समाज का
(b) मुस्लिम समाज का
(c) ब्राह्मणों का
(d)आर्य समाज का

16
- मध्यकालीन राजपूताना में कौन से शासक को 'आधुनिक' माना जा सकता है-?

A-मिर्जा राजा जयसिंह
B-राजा मानसिंह
C-राजा राम सिंह द्वितीय
D-सवाई जयसिंह✔

17- कर्नल जेम्स टॉड ने किसे "राठौड़ो का यूलिसेस" कहा-?

A-चंद्र सेन
B-राव सुरताण
C-दुर्गा दास✔
D-राव जोधा

18- राजस्थान में वैष्णव धर्म के प्राचीन साक्ष्य  कौन सा अभिलेख प्रस्तुत करता है-?

A-बिजोलिया अभिलेख
B-घोसुंडी अभिलेख✔
C-हस्ती कुंडी शिलालेख
D-कीर्ति स्तंभ अभिलेख

19- निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन चिरवा शिलालेख के बारे में गलत है-?

A-यह 1273 ईस्वी में संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है
B- रत्नप्रभुसुरी इसके प्रशस्तिकार थे
C-इसके शिल्पी देल्हण थे
D-अग्निकुंड से उत्पन्न राजपूतों का इसमें उल्लेख है✔

20- किस शिलालेख में चौहानों को वत्स गोत्र ब्राह्मण कहा गया है-?

A-बिजोलिया शिलालेख✔
B-घोसुंडी शिलालेख
C-हस्ती कुंडी शिलालेख
D-कीर्ति स्तंभ शिलालेख

21-" राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान" स्थित है-?

A-जयपुर
B-जोधपुर✔
C-उदयपुर
D-बीकानेर

22- राजस्थान में फारसी भाषा का सबसे प्राचीन अभिलेख किस जिले में है-?

A-अजमेर✔
B-उदयपुर
C-बांसवाड़ा
D-बीकानेर

23-अखैशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे-?

A-जैसलमेर✔
B-जोधपुर
C-जयपुर
D-बीकानेर

24- महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ "संगीत राज" कितने कोषों में विभक्त है -?

A-4
B-5✔
C-6
D-7

25- निम्न में से कौन सा कथन असत्य है-?

A-महाराजा राजसिंह ने अपने पूर्वजों की भांति पोषण की नीति अपनाई
B-मुगलों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान से राजस्थान को लाभ मिला
C-मेवाड़ का संस्थापक गुहिल था
D-खानवा का युद्ध बाबर और सांगा के बीच 1528 ईसवी में लड़ा गया✔

26- महाराणा अमर सिंह व खुर्रम के मध्य संधि कब हुई-?

A-5 फरवरी 1625
B-28 फरवरी 1615
C-5 फरवरी 1615✔
D-28 जनवरी 1621

27- सुमेल का युद्ध लड़ा गया-?

A-जनवरी 1544✔
B-अप्रैल 1544
C-जनवरी 1540
D-अप्रैल 1540

28- मत्स्य जनपद में कौन से आधुनिक जिले शामिल किए जा सकते हैं-?

A-अलवर करोली जयपुर भरतपुर
B-अलवर भरतपुर धौलपुर करोली ✔
C-अलवर भरतपुर जयपुर धौलपुर
D-अलवर जयपुर भरतपुर कोटा

29- मेवाड़ पर जिस वंश का सर्वाधिक काल तक शासन रहा है वह है-?

A-चौहान
B-कछवाहा
C-गुहिल✔
D-प्रतिहार


30-"म्लेच्छों का नाशक"-?

A-भोज
B-महेन्द्रपाल
C-नागभट्ट✔
D-वस्तुपाल

31- विमल शाह ने आबू में आदिनाथ का भव्य मंदिर कब बनाया -?

A-1131
B-1031✔
C-931
D-751

32-सारंगपुर का युद्ध कब लड़ा गया-

A-1430
B-1437✔
C-1462
D-1444

33- चौमुखा मंदिर(रणकपुर) में कुल स्तंभों की संख्या है-?

A-1430
B-1437
C-1462
D-1444✔


34- डिंग कस्बे के चारों ओर मिट्टी का बना हुआ किला है वह है-?

A-सूरजगढ़
B-गोपालगढ़✔
C-महेंद्रगढ़
D-डींगढ़

35- सूर्य नगरी के नाम से विख्यात हैं-?

A-जालौर
B-जैसलमेर
C-जोधपुर✔
D-उदयपुर

Post a Comment

0 Comments