किस शहर को राजस्थान का गौरव भी कहा जाता है ? -चित्तौड़गढ़
संन्यासी राजा किसको कहते है ? - मानसिंह
शीला माता का मंदिर किसने बनवाया था ? - राजा मान सिंह ने
जंतरमंतर का निर्माण किसने करवया था ? - सवाई जय सिंह ने
श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर कहाँ है ? - दौसा (जयपुर)
जयगढ़ दुर्ग कहाँ है ? - जयपुर
सिटी पैलेस कहाँ स्तिथ है ? - जयपुर
सिटी पैलेस किस प्रकार के पत्थरों से बना हुआ है ? - संगमरमर के पत्थरों के द्वारा
किस दुर्ग को राजस्थान का वैल्लोर कहा जाता है ? - भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
नहर गढ़ दुर्ग कहाँ स्तिथ है ? - जयपुर
रजिया सुल्तान का मकबरा किस जिले में है ? - टोंक जिले में
किस लोक देवता को जाहर वीर कहा जाता है ? - गोगाजी
बावनगढ़ का लाडला किस किले को कहते हैं ? - बाला किला
हवामहल में कुल कितनी खिड़कियां है ? 1953 खिडकिया
जयपुर शहर में प्रवेश करने के कितने द्वार है ? - 7
राज्य का प्रथम सौर बिजलीघर कहां पर है ? - खींवसर
सन् 1957 में स्थापित राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है ? -जयपुर
हिंदुस्तान सांभर साल्ट लिमिटेड की स्थापना कब की गई ? - सन 1964 में
राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘जागती जोत’ का प्रकाशक कौन है ? - राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
कहरानी (भिवाड़ी अलवर) में 2008 में स्थापित की गई सेंट गोबिन ग्लास फैक्ट्री किस देश की कंपनी की है ? - फ्रांस
छेडछाड के लोकदेवता की रूप में किनको पूजा जाता है ? - इलोजी
नए दामाद के ससुराल में आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसे गीत गाए जाते हैं-पावणा गीत है ? - कोटा
लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम क्या था ? – लीलड़ी
जयपुर में कौन सा प्रिंस (राजकुमार ) आया था ? - प्रिंस ऑफ़ वेल्स अल्बर्ट
हवा महल कहा है ? - जयपुर
राजस्थान के मेवाड़ राज्य के वो कौन शासक थे जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पण्डित मदन मोहन मालवीय को आर्थिक सहयोग दिया ? - महाराणा फतहसिंह
सालासर बालाजी का धाम किस जिले में है ? - चुरू जिले में.
राजस्थान राज्य की प्रमुख नदिया है - चम्बल , बेडच, लनी, घग्घर, बनास , पार्वती, बाणगंगा .
राजस्थान राज्य की प्रमुख लोकनृत्य है - धूमल , घापाल , फुंदी , पनिहारी , जिन्दाद नेजा आदि.
राजस्थान राज्य की प्रमुख कृषि उत्पादक फसले है - बाजरा , ज्वार , मक्का , गेंहू , जो , चना , तिलहन , गन्ना , कपास आदि.
राजस्थान राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल - हवामहल , चितौड़गढ़ , पुष्कर , दिलवाडा मंदिर , रणथम्भौर आदि.
राजस्थान राज्य के प्रमुख उद्योग है - वस्त्र , सीमेंट , शीशा , चीनी , कीटनाशक , संगमरमर , कृत्रिम रेशम , उर्वरक आदि.
राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहाँ स्थापित की गई ? - भिनाय (अजमेर जिले में) .
0 Comments