मोटिवेशनल कोट्स इन हिन्दी:- दोस्तो आज हम आपके लिए सफ़ल और महान लोगो द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे बेस्ट Hindi Motivational Quotes लेकर आये है जिसे पढ़कर आप अपने मंज़िल के रास्ते को आसान बना सकते है।
Best Motivational status
हमारा जीवन सत्य का एक लम्बा अनुसंधान है और इसकी पूर्णता के लिए आत्मा की शांति आवश्यक है।
महात्मा गाँधी
मनुष्य का जीवन एक महानदी की भाँति है, जो अपने बहाव के द्वारा नवीन दिशाओं में राह बना लेती है।
रवीन्दर नाथ टैगोर
मन का विकास करो और संयम करो, उसके बाद जहां इच्छा हो, वहा उसका प्रयोग करो - उससे अति शीघ्र फल की प्राप्ति होगी। यह है यथार्थ उन्नति का उपाय एकाग्रता सीखो, और जिस ओर इच्छा हो, उसका प्रयोग करो। ऐसा करने पर तुम्हे कुछ खोना नहीं पड़ेगा। जो समस्त को प्राप्त करता हे, वह कुछ भी प्राप्त कर सकता है।
विवेकानंद
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, फिर चाहे वह माउंट एवरेस्ट का शिखर हो अथवा आपके पैसे /काम का।
अब्दुल कलाम आजाद
पानी में तेल, दुर्जन में गुप्त बात ,सत्पात्र में दान और विद्वान् व्यक्ति में शास्त्र का उपदेश थोड़ा भी हो, तो भी स्वयं फैल जाता है।
आचार्य चाणक्य
मनुष्य के जीवन की सफलता इसी में हे की वह उपकारी के उपकार को कभी न भूले। उसके उपकार से बढ़कर उसका उपकार कर दे।
वेदव्यास
श्रेष्ठ व्यक्तियो का सम्मान करके उन्हे अपना बना लेना दुर्लभ पदार्थो से भी अधिक दुर्लभ है।
तिरुवल्लुवर
संसार में धन पाकर जो लोगे उसे मित्रों में तथा धर्म में लगते हैं, उसके धन सारवान हैं, नष्ट हो जाने पर अंत में वे धन ताप पैदा नहीं करते हैं।
अश्वघोष
लोग झूठ बोलने वाले मनुष्य से उसी प्रकार डरते हैं ,जैसे सांप से। संसार में सत्य सबसे महान धर्म है। वही सबका मूल है।
महर्षि वाल्मिकी
अनुभव एक रत्न है और इसे होना भी चाहिए, क्योंकि यह प्राय:अत्यधिक मूल्य में खरीदा जाता है।
शेक्सपियर
जब तक तुममें दूसरों को व्यवस्था देने या दूसरों के अवगुण ढूंढ़ने , दूसरों के दोष ही देखने की आदत मौजूद है , तब
तक तुम्हारे लिए ईश्वर का साक्षात्कार करना कठिन है।
स्वामी रामतीर्थ
अपनी शांति के लिए तपस्या करना सबसे बड़ा स्वार्थ है।
औरों की शांति के लिए अशांत होना ही सच्ची साधना है।
हजारी प्रसाद द्विवेदी
शास्त्र पढ़कर भी लोग मुर्ख होते हैं , किन्तु जो उनका आचरण करता है, वह विद्वान होता है। रोगियों के लिए भली - भांति तय की गई दवा का नाम लेने भर से किसी को रोग से छुटकारा नहीं सकता।
हितोपदेश
सौभाग्य तथा दुर्भाग्य मनुष्य की दुर्बलता के नाम है। में तो पुरुषार्थ को ही सबका नियामक समझता हु। पुरुषार्थ ही सौभाग्य को खींच लाता है
जयशंकर प्रसाद
दुर्बल चरित्र वाला व्यक्ति उस सरकंडे के समान होता है, जो की हवा के हर झोंके से झुक जाता है।
माघ
Motivational Hindi Status on Life
आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”
चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।
लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।
जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।
क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।
0 Comments