प्रेरणादायक शेर | Inspirational Shayari in Hindi.

🏆 प्रेरणादायक शेर 🏆

Inspirational Shayari in Hindi.


मंजिल
(मंजिल) 
1.
मिल ही जायेगी मंजिल भटकते भटकते 
गुम राह तो वो हैं,
जो घर से निकले ही नहीं।
2
राह में कांटे एक-दो नहीं होते,
राह कांटों से भरी होती है,
मंजिल उस राह के आखिरी छोर पर खड़ी होती है,
जहां हर कदम पर मिलती एक नई चोटी है,
3
देख उसे जिनके होंसले डगमगाते हैं,
वे मंजिल को भूल कांटों में उलझ जाते हैं
जिनकी निगाह मंजिल पर होती हैं,
वे कांटो पर ही चलकर मंजिल को पाते हैं।
4.
ज़िंदगी उसी को आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है।
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
ज़िंदगी उसी की होती है जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है।
5.
हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती है,
मगर तुम हो के “बे-हद” अच्छे लगते हो।

6.
अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी,
कितना मुश्किल है बड़े हो के बड़े रहना भी।
(शकील आज़मी)
7
मंजिल मिले ना मिले,
ये तो मुकदर की बात है।
हम कोशिश भी ना करे,
ये तो गलत बात है।
8.
गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर।
जो होगा वो होकर रहेगा,
तू कल की फिकर में
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर।

  1. शिक्षा पर प्रसिद्द अनमोल विचार Education Quotes in Hindi

Inspirational Shayari in Hindi.
1
मिलेगी परिंदों को मंजिल
ये उनके पर बोलते हैं,
रहते हैं कुछ लोग खामोश
लेकिन उनके हुनर बोलते हैं।
2.
 बुलबुल के परों में बाज़ नहीं होते,
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत,
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते।
3.
 मुश्किलों से भाग जाना आसन होता है,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है।
4.
 वह मरता नहीं जिसकी खूबी हो बाकी,
वह गायब नहीं जिसका जिक्र हो हाजिर।
5.
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहा कीजिये।
6.
 मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं,
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं।
7.
तख्तो-ताज कि चिंता बादशाहो को होती है….
हम तो फ़कीर है, अपनी रियासतें साथ में लेकर घूमते है…
Inspirational Shayari in Hindi.
1
मंजिले उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता,
होसलों से उड़ान होती है।
2.
 जो भरा नहीं है भावों से,
जिसमें बहती रसधार नहीं,
वह हृदय नहीं है पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
3.
 खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं ,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
4.
 समर में घाव खाता है उसी का मान होता है,
छिपा उस वेदना में अमर बलिदान होता है,
सृजन में चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का,
वही पाषाण मंदिर में कहीं भगवान होता है।
5.
 कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।
6.
 शेर दरअसल वही है ‘हसरत’,
सुनते ही दिल में जो उतर जाए।
– ‘हसरत’ मोहानी –
7.
 जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

Post a Comment

2 Comments

  1. Your Affiliate Money Printing Machine is ready -

    Plus, making money with it is as simple as 1--2--3!

    Here's how it all works...

    STEP 1. Input into the system what affiliate products you want to promote
    STEP 2. Add PUSH BUTTON TRAFFIC (it takes JUST 2 minutes)
    STEP 3. See how the affiliate system explode your list and sell your affiliate products all by itself!

    Are you ready to start making money???

    Your MONEY MAKING affiliate solution is RIGHT HERE

    ReplyDelete
  2. How to make affiliate website for blogger help please

    ReplyDelete