Gk Tricks - रबी और खरीफ की फसले

रबी और खरीफ की फसल को याद करने की ट्रिक्स 


रबी और खरीफ की फसल को याद करने की ट्रिक्स
रबी और खरीफ की फसल


रबी की फसलें 


रबी की फसल अक्टूबर – नबंबर में बोई जाती है तथा मार्च – अप्रैल में काट ली जाती है ! रबी की फसल याद करने की Tricks निम्न है !


Trick - - "आज सच में राई ने गेम खेला"

Explanation 

1. आ –  आलू

2. ज –  जौ

3. स –  सरसों

4. च –  चना

5. राई –  राई

6. गे –  गैंहू

7. म –  मटर


खरीफ की फसलें


खरीफ की  फसल जून – जुलाई में बोई जाती है और नवंबर – दिसंबर में काट ली जाती है ! 
खरीफ की फसलों को याद करने की Tricks निम्न है !
Tricks - - "महर के गधे ने दिल से बाज़ा बजाया" 

Explanation

1. म – मक्का

2. हर – अरहर

3. ग – गन्ना

4. धे – धान

5. दिल – तिलहन

6. बा – बाजरा

7. जा – ज्वार


उम्मीद करता हूँ की आपको Gk Tricks - रबी और खरीफ की फसले याद रखने की Trick पसन्द आयी होगी अगर पसन्द आयी है तो कृपया अपने दोस्तो के साथ Facebook & Whatsapp पर जरूर शेयर करे ! 

Post a Comment

0 Comments